May 3, 2024

Tej India news

Hindi News, Breaking News in Hindi, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Tej india news

राम रक्षा संघ एवं महावीर सेना के कार्यकर्ताओं ने जमीनी विवाद को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन*

*राम रक्षा संघ एवं महावीर सेना के कार्यकर्ताओं ने जमीनी विवाद को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन*

*राम रक्षा संघ एवं महावीर सेना के लोगों ने दबंग के खिलाफ उप जिलाधिकारी से कार्यवाही कर न्याय दिलाने की मांग*

*आज का बरेली तहसील प्रभारी पूरनपुर अमित ठाकुर*
पूरनपुर। पूरनपुर नगर में कार्यरत राम रक्षा संघ एवं महावीर सेना की टीम ने सतनाम सिंह, सोनू पुत्रगण सरदार सिंह निवासी ग्राम रामनगर के खिलाफ उप जिलाधिकार को ज्ञापन देकर कार्यवाही की माग की हैं।

पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव अभयपुर जगतपुर के रहने वाले रचित कुमार का बीती रात दिनांक 28/ 2/ 2024 को करीब 9:30 बजे गांव के ही दबंगो ने एक राय होकर ग्राम समाज की भूमि पर लगे बठिए को ट्रैक्टर चलाकर रोदते हुए उजाड़ कर बिखेर दिया जब प्रार्थी को इसकी भनक लगी तब प्रार्थी ने वहां पहुंचकर इसका विरोध जताया तो उक्त लोग आक्रामक होकर गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए और असला दिखा कर जान से मारने की धमकी भी दी तब प्रार्थी रचित कुमार ने भाग कर अपनी बमुश्किल जान बचाई उक्त लोगों का कहना है कि यह जगह उसके खेत का रास्ता है जबकि ऐसा कुछ नहीं है बठिया वाली जगह ग्राम समाज की है और उक्त दबंग किस्म के लोग डरा धमकाकर जबरिया रास्ता निकालने की कोशिश कर रहे हैं जिसमें प्रार्थी रचित कुमार मानसिक रूप से परेशान हैं व किसी अनहोनी घटना की आशंका को लेकर दहशत में है आपको बताते चलें प्रार्थी रचित कुमार महावीर सेना से ब्लॉक अध्यक्ष पद पर कार्यरत है इस घटना की जानकारी जब प्रार्थी ने अपने साथी महावीर सेना /दुर्गा सेना एवं राम रक्षा संघ के कार्यकर्ताओं को दी तब सभी कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर उप जिला अधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपते हुए उक्त दबंगो के खिलाफ करवाई कर प्रार्थी को न्याय दिलाने की मांग की है
इस दौरान जिला प्रभारी रूम सिंह यादव, जिला अध्यक्ष शेर सिंह यादव, महावीर सेना जिला अध्यक्ष संजीव अग्रवाल, धर्मेंद्र मिश्रा,अखिलेश शर्मा, प्रेमपाल वर्मा,आकाश वर्मा,अमित यादव, हरीश शर्मा,अनुज कुमार, सुनील कुमार गुप्ता, डॉक्टर मुनीता सिंह, ओमकार पांडे, आदि लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: